🔳प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में लगा शिविर
🔳15 यूनिट रक्त एकत्र कर ब्लड बैंक भेजा
🔳रक्तदान करने वाले व्यापारियों को दिए गए प्रमाणपत्र
🔳मतदान के प्रति भी लोगों को जागरुक करने का लिया संकल्प
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में खैरना क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगा। करीब 15 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र बिष्ट ने कहा की जल्द गांवों में भी शिविर लगाया जाएगा। शिविर में गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय की टीम ने सहयोग किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल खैरना, गरमपानी व छड़ा ईकाई के तत्वावधान में केएमवीएन के पर्यटन केंद्र के परिसर में रक्तदान शिविर लगा। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र फर्त्याल ने किया। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र फर्त्याल ने कहा की रक्तदान से बढ़कर कोई बडा़ महादान नहीं है। शिविर में करीब 15 लोगों ने रक्तदान किया। गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय की टीम ने शिविर में सहयोग कर एकत्रित रक्त ब्लड बैंक भेजा। रक्तदान करने वाले व्यापारियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। शिविर में पहुंचे व्यापारियों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने का संकल्प भी लिया। प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र बिष्ट ने कहा की जल्द ही गांवो में भी शिविर लगाए जाएंगे। ताकी जरुरतमंदों को आवश्यकता पर आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके। इस दौरान डा. विपिन, पूजा चौधरी, पूनम आर्या, अजय मेहरा, किशोर रौतेला, हितेश साह, कैलाश पिनारी, भुवन चंद्र जोशी, कमलेश फर्त्याल आदि मौजूद रहे।