🔳उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के तत्वाधान में लगा विशेष शिविर
🔳शिविर में दर्ज हुई 24 शिकायतें, पांच का मौके पर निदान
🔳एसडीओ ने किया जल्द सूदूर गांवों में भी शिविर लगाने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के तत्वाधान में गरमपानी स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में 24 शिकायतें दर्ज की गई। पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीओ मनोज तिवारी ने उपभोक्ताओं को तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध कराई।
बुधवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी स्थित कार्यालय में एक दिवसीय समस्या निवारण शिविर लगा। उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के तत्वाधान में लगे शिविर में आसपास के मझेडा़, डोबा, बारगल, कफूल्टा, सीम, सिल्टोना, बजेडी़, धनियाकोट, छड़ा, लोहाली आदि गांवो से पहुंचे उपभोक्ताओं ने प्रतिभाग किया। शिविर में उपभोक्ताओं ने लो वोल्टेज, मीटर खराबी, बढ़ते हुए बिल समेत कई समस्याएं उठाई। विभागीय अधिकारियों ने पांच समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जबकि 19 शिकायतों के निवारण के जल्द समस्याओं का भरोसा उपभोक्ताओं को दिलाया। विद्युत विभाग के एसडीओ मनोज तिवारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए विभागीय अधिकारियों के नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं। एसडीओ ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई। एसडीओ के अनुसार जल्द ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान मंच के तकनीकी सदस्य पीपी पांडे, न्यायिक सदस्य टीकाराम जोशी, उपभोक्ता प्रतिनिधि हिमांशु बहुगुणा, गजेंद्र सिंह, नीरज पंत, हेम बिष्ट, पूरन चंद्र , रमेश आर्या आदि मौजूद रहे।