🔳घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार
🔳डंपर चालक को लहुलुहान हालत में पहुंचाया गया अस्पताल
🔳घायल ने पुलिस को तहरीर सौंप उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने घटना पर जताई नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवो में अराजक तत्वों के हौसले बुलंद होने से दहशत का माहौल बनता जा रहा है। बाजार से लौट रहे डंपर चालक पर दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घायल डंपर चालक ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपितों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के गांव अब अशांत होने लगे हैं। आपराधिक वारदातों से गांवों के बाशिंदे खौफजदा हैं। लाखों रुपये लागत के लोहे के पाइप गायब होने के मामले का अभी खुलासा भी नहीं हो सका था की अब डंपर चालक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आ गया है। मामला बेतालघाट ब्लॉक के चापड क्षेत्र का है। बीते शाम चापड गांव निवासी डंपर चालक नरेंद्र सिंह बेतालघाट बाजार से वापस घर की लौट रहा था की तभी गांव के रास्ते पर काली मंदिर के समीप दो युवकों ने नरेंद्र सिंह पर हमला बोल दिया। एकाएक हुए हमले से नरेंद्र घबरा गया। नरेंद्र के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर दौड़े। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप नेगी भी मौके पर पहुंचे। घायल नरेंद्र को लहुलुहान हालत में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। नरेंद्र के अनुसार जानलेवा हमले करने वाले दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है। डंपर चालक ने भविष्य में भी खतरा जताया है। पुलिस को तहरीर सौंप दोनों आरोपित युवकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दलिप सिंह नेगी ने भी आपराधिक घटना पर रोष जताया है।