🔳दो घंटे हाइवे पर ठप रही आवाजाही, वाहनों की लगी लंबी कतार
🔳हादसे में बाल बाल बच गई वाहन चालक व हेल्पर की जिंदगी
🔳कैंची पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीन से ट्रक हटवाकर सुचारु कराया यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कैंची बाजार के समीप सीमेंट के पाइपों से लदा ट्रक हाइवे पर पलट गया। ट्रक के पलटने से हाइवे पर दो घंटे तक आवाजाही भी ठप हो गई। कैंची पुलिस की टीम ने वाहन चालकों की मदद से हाइवे पर बिखरे पाइपों को हटाया। जेसीबी मशीन से ट्रक को किनारे लगवाए जाने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु कराया गया। चालक व हेल्पर मामूली रुप से चोटील हुए। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया।
भोट गांव तहसील बिलासपुर निवासी सतपाल हेल्पर निवासी धारानगर, बिलासपुर को लेकर ट्रक यूके 06 सीए 9819 में बीते मंगलवार शाम रुद्रपुर से सीमेंट के पाइप लेकर अल्मोड़ा को रवाना हुआ। सतपाल बुधवार सुबह चार बजे के आसपास अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कैंची क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था की तभी विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में वह ट्रक पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन ट्रक असंतुलित होकर हाइवे के बीचोंबीच पलट गया। सीमेंट के पाइप हाइवे पर बिखर गए। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गई। दुर्घटना में वाहन चालक व हेल्पर मामूली रूप से चोटिल हो गए। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर चौकी प्रभारी कैंची कृष्णा गिरी व हेड कांस्टेबल महेंद्र पाल मौके पर पहुंचे। जाम में फंसे वाहन चालकों की मदद से सीमेंट के पाइपों को हटाने का कार्य शुरू किया गया। जेसीबी मशीन भी मौके पर बुलाई गई। जेसीबी मशीन से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हाईवे से किनारे हटाए जाने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हो सका। जाम में दिल्ली से पिथौरागढ़ व बागेश्वर को जा रहे रोडवेज बस के यात्री भी फंसे रहे। जाम खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।