🔳लोनिवि ने पानी से लगातार उखड़ रही सड़क पर जताई चिंता
🔳स्टोन क्रशर संचालकों को जारी किए नोटिस
🔳अनदेखी किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी
🔳अपर सहायक अभियंता ने दिए सख्ती से नियमों के पालन के निर्देश

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ग्रामीण मोटर मार्गो पर बड़े वाहनों की आवाजाही से उड़ती धूल को रोकने के लिए अब पानी का छिड़काव किए जाने पर लोक निर्माण विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। स्टोन क्रशर स्वामियों को नोटिस भेज पानी का छिड़काव न किए जाने की हिदायत दी है। पानी से सड़क के खराब होने का हवाला दिया है। विभाग ने सड़क पर झाड़ूं लगवाकर धूल का निस्तारण करने को कहा है। अपर सहायक अभियंता मनमोहन सिंह के अनुसार उच्चाधिकारियों के आदेश का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में स्थित स्टोन क्रशर से बड़े वाहनों की आवाजाही से उड़ते धूल के गुबार को रोकने के संचालक सड़कों पर पुकार छिड़काव करवाते हैं। दिन भर में दो बार स्टोन क्रशरों को जाने वाली सड़कों पर ट्रैक्टर की मदद से छिड़काव किया जाता है। लगातार पानी के छिड़काव से धूल तो नहीं उठ रही पर सड़कें खस्ताहाल होती जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार लाखों रुपये के बजट से सड़कों पर किए गए डामरीकरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। पानी से जगह जगह डामरीकरण खराब होता जा है। सड़को को बचाने के लिए लोनिवि ने अब स्टोन क्रशर संचालकों को नोटिस भेज सड़कों पर पानी का छिड़काव न किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता मनमोहन सिंह के अनुसार सड़क को लगातार हो रहे नुकसान को रोकने के लिए पानी का छिड़काव न करने को नोटिस जारी किए गए हैं। साफ कहा की उच्चाधिकारियों के आदेश का सख्ती से पालन करवाया जायेगा। धूल के निस्तारण को सड़क पर झाड़ू लगवाने को कहा गया है। अपर सहायक अभियंता के अनुसार अनदेखी पर कार्रवाई की जाएगी।