🔳जगह जगह धार्मिक अनुष्ठानों से राममय हुआ माहौल
🔳खैरना से राम मंदिर तक शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों राम भक्त
🔳भजन कीर्तन के बाद मंदिरों में हुआ प्रसाद वितरण
🔳रंग बिरंगी मालाओं से सजे घर, मंदिर व बाजार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे जय श्री राम, जय श्री राम के जयकारों से गूंजायमान हो उठा। सुप्रसिद्ध कैंची धाम से अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बोर्डर क्वारब तथा बेतालघाट घाटी तक जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान हुए। खैरना से गरमपानी राम मंदिर तक निकली शोभायात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ा। भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण हुआ। घर घर दीपों से जगमग हो उठे।
सोमवार को कोसी घाटी में रामोत्सव हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बाजार क्षेत्रों में उत्सव जैसा माहौल रहा। जीवनदायिनी कोसी व पवित्र शिप्रा नदी के संगम तट पर स्थित सोमवारी आश्रम से विधी विधान से पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा का श्रीगणेश हुआ। पुरुषोत्तम भगवान राम के जयकारों से समूचा माहौल राममय हो उठा। शोभायात्रा में गांवो से आस्था का सैलाब उमड़ा। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में शोभायात्रा में प्रतिभाग किया। बाजार क्षेत्र में शोभायात्रा में शामिल राम परिवार पर पुष्प वर्षा की गई। गरमपानी स्थित राममंदिर में सुंदरकांड पाठ के बाद भंडारा लगा। कैंची धाम से हली, हरतपा, बुधलाकोट, बारगल, तथा क्वारब से सुयालबाड़ी तक शोभायात्रा निकाली गई। धनियाकोट, सिमलखा, बेतालघाट, बर्धो, सिल्टोना, गरजोली, गंगरकोट समेत तमाम गांवों में स्थित मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान के बाद भंडारा लगा। भजन कीर्तनों से माहौल भक्तिमय हो उठा। हर छोर जय श्रीराम जय श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा। मंदिर, घर व बाजार झंडों व रंग-बिरंगी मालाओं से सजाएं गए। घर घर दीपोत्सव से जगमग हो उठे। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या, मदन मोहन कैड़ा, सोबन सिंह, निर्मला जीना, अंकित साह, गजेन्द्र नेगी, गोविन्द नेगी, प्रेम गोस्वामी, पवन गिरी, सुरेश तिवारी, मनीष तिवारी, विरेन्द्र बिष्ट, दीपक गोस्वामी, पंकज पंत, त्रिभुवन पाठक आदि मौजूद रहे। खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय टीम व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।