🔳बाजारों में निकलेगी शोभायात्रा, मंदिरों में होंगे भजन कीर्तन
🔳रामलला के विराजमान होने पर हाइवे पर स्थित बाजारों में विशेष तैयारी
🔳दीपों की रोशनी से जगमगाएंगे मंदिर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अयोध्या में रामलला के विराजमान होने पर कोसी घाटी में भी विशेष तैयारी शुरु हो गई है। सुबह धार्मिक अनुष्ठान के बाद बाजार क्षेत्रों में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिरों में सुंदरकांड पाठ के बाद प्रसाद वितरण भी होगा। मंदिरों को फूलों व बिजली की मालाओं से सजाया गया है। दीपोत्सव की भी खास तैयारी की गई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में सोमवार को श्रीराम मंदिर से खैरना शिवालय तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। धार्मिक अनुष्ठान के बाद प्रसाद वितरण भी होगा। आयोजन समिति के मदन मोहन कैड़ा ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। वहीं कैंची धाम से भी हली, हरतपा, तितली, जाख कफूल्टा तथा बुधलाकोट क्षेत्र में शोभायात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। संयोजक तारा सिंह के अनुसार सोमवार सुबह दस बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी। रामलला के विराजमान होने पर कोसी घाटी के मंदिरों को भी विशेष तौर पर सजाया गया है। वहीं दीपोत्सव की तैयारी भी की गई है। मंदिरों में भजन कीर्तनों का कार्यक्रम भी तय किया गया है।