🔳पिछले कई दिनों से थी पांव में दर्द की शिकायत
🔳गरमपानी के बाद हल्द्वानी के सरकारी व निजी अस्पताल में भी नहीं हुआ सुधार
🔳बीती रात हल्द्वानी के अस्पताल में तोड़ दिया दम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती डोबा गांव के 11 वर्षीय नौनिहाल की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। सप्ताहभर से नौनिहाल के पांव में दर्द की शिकायत थी। सीएचसी गरमपानी के बाद हल्द्वानी के भी कई अस्पतालों में उपचार कराने के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। बीती शाम नौनिहाल ने दम तोड़ दिया। शनिवार को गमगीन माहौल में खैरना स्थित कोसी व शिप्रा नदी के संगम तट पर मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई।
बेतालघाट ब्लॉक के डोबा गांव निवासी भुवन सिंह का 11 वर्षीय बेटा मयंक सरस्वती शिशु मंदिर खैरना में अध्यनरत था। बीते कुछ दिन पूर्व उसके पैर में दर्द की शिकायत हुई। परिजन उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी लेकर पहुंचे जहां सुधार न होने पर उसे हल्द्वानी स्थित डा. सुशीला तिवारी अस्पताल व निजी अस्पतालों में दिखाया गया पर हालत में सुधार नहीं हो सका। शुक्रवार को मंयक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नौनीहाल की मौत की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सरस्वती शिशु मंदिर खैरना में भी अवकाश घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता भुवन सिंह के अनुसार कई अस्पतालों में ले जाने के बाद भी बेटे की हालत में सुधार नहीं हो सका। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बच्चे की प्लेटलेट्स कम होने की जानकारी दी थी पर खतरा बढ़ने की कोई संभावना नहीं बताई। शनिवार को खैरना स्थित शमशान घाट में मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई।