🔳स्टेट हाइवे पर खतरनाक जगह की नहीं ली जा रही सुध
🔳एक महीने के भीतर दो दुर्घटनाएं आ चुकी सामने
🔳दुर्घटना टालने को ठोस उपाय किए जाने की मांग के बावजूद की जा रही अनदेखी
🔳एक व्यक्ति के जान गंवाने के बावजूद जिम्मेदार लापरवाह
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर भुजान बाजार के समीप दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है बावजूद अफसर अनदेखी पर आमादा है। एक महीने के भीतर एक ही जगह पर हुई दो दुर्घटनाएं होने से लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही है। लोनिवि के अधिकारियों की अनदेखी पर व्यापारियों ने रोष जताया है।
समीपवर्ती भुजान बाजार के समीप जीआइसी भुजान के ठिक नीचे स्टेट हाइवे पर खतरा कई गुना बढ़ गया है। तीखा मोड़ परेशानी का सबब बन चुका है। बीते माह ट्रक के कोसी नदी क्षेत्र में गिरने से वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। बीते गुरुवार को एक बोलेरो वाहन पैराफिट पर चढ़ कोसी नदी की ओर लटक गया। गनीमत रही की वाहन में सवार दोनों युवक बाल बाल बच गए। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुनील मेहरा, कुलदीप सिंह खनायत ने आरोप लगाया की दुर्घटना टालने को ठोस उपाय किए जाने की लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। जोखिम लगातार बढ़ता ही जा रहा है बावजूद अनदेखी की जा रही है। ऐसा लगता है मानो संबंधित विभाग किसी बड़ी घटना के इंतजार में हो। व्यापारियों ने जल्द खतरे वाले स्थान पर सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।