= प्रवासियों के रहने की पंचायत घरों में की जाएगी व्यवस्था
= गांव पहुंचने वालों का तैयार होगा डाटा
= जनता गांव की बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा
(((सुनील मेहरा/विरेन्द्र बिष्ट/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले को पंचायत स्तर पर तैयारी तेज हो गई है। प्रवासियों के लिए पंचायत भवनों में रहने की व्यवस्था करने समेत अन्य सुविधाओं को पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत राज अधिकारियों के बीच तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित करने का आह्वान भी किया गया।
कोविड-19 के नियमो के पालन के साथ जनता गांव में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम विकास तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।कोरोना की तीसरी लहर से निपटने पर रणनीति तैयार की गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में प्रवासियों के रहने के लिए रजाई, गद्दे उपलब्ध कराए जाएंगे वही ग्राम प्रधानों के माध्यम से गांव पहुंचने वालों के रिकॉर्ड व्यवस्थित किया जाएगा। गांवों में सीएससी सेंटर के माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया। वहीं सरकारी योजनाओं को गांव गांव पहुंचाने की अपील भी की गई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी दयाशंकर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विपिन चंद्र, ग्राम प्रधान महेंद्र रावत, वार्ड सदस्य मनोज रावत, सुंदर रावत, गीता देवी, भगा देवी आदि मौजूद रहे।