🔳चमड़ियां बाजार क्षेत्र में व्यवसायी के पालतु कुत्ते पर हुआ हमलावर
🔳गुलदार के एकाएक बाजार तक पहुंचने से व्यापारी खौफजदा
🔳टैक्सी यूनियन अध्यक्ष ने गुलदार की आवाजाही रोकने को ठोस उपाय किए जाने की उठाई मांग
🔳 कभी भी बड़ी घटना सामने आने का जताया अंदेशा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गांवों में दहशत का पर्याय बन चुके गुलदार अब बाजार के बीचोंबीच तक धमक जा रहे है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर चमड़ियां मुख्य बाजार क्षेत्र में गुलदार पालतु कुत्ते पर हमला कर दिया हालांकि कुत्ता बाल बाल बच गया। बाजार क्षेत्र में गुलदार की घुसपैठ से व्यापारी खौफजदा है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी ने गुलदार की आवाजाही रोकने को ठोस उपाय किए जाने की मांग वन विभाग से की है।
गांवो में लगातार मवेशियों को मार डालने तथा लोगों पर हमलावर होने के बाद अब गुलदार हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्र को भी रुख करने लगे है। शुक्रवार शाम हाइवे पर चमड़ियां बाजार क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही से हड़कंप मच गया। बाजार क्षेत्र में पर्वतीय क्षेत्र से आवाजाही करने वाले चालक चाय व नाश्ते को रुकते हैं। शाम को भी यात्री चमड़ियां बाजार क्षेत्र में रुके थे की तभी कोसी नदी क्षेत्र की ओर से धमके गुलदार ने होटल व्यवसायी के पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। एकाएक गुलदार के कुत्ते पर हमले से हड़कंप मच गया। हो हल्ला होने पर गुलदार कोसी नदी क्षेत्र से सटे जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के हमले में होटल व्यवसायी का पालतु कुत्ता गंभीर रुप से घायल हो गया। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी व स्थानीय लोगो ने गुलदार की बाजार क्षेत्र में घुसपैठ को बड़ा खतरा करार दिया है। वन विभाग से गुलदार की आवाजाही रोकने को ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।