🔳गत्ते की पेटियां जलाकर ठंड से निजात पाना बनी मजबूरी
🔳सुबह शाम कंपकंपाती ठंड से वाहन चालक व राहगीर परेशान
🔳व्यापारियों व टैक्सी यूनियन ने उठाई सुबह के समय अलावा की व्यवस्था की मांग
🔳अनदेखी पर दे डाली आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में जिम्मेदारों की अनदेखी लोगों पर भारी पड़ रही है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में लोग गत्ते की पेटियां जलाकर ठंड से बचने की जद्दोजहद कर रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों ने खैरना चौराहे पर सुबह के वक्त अलावा की व्यवस्था करने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पहाड़ों में दिन में धूप खिल रही है पर सुबह व शाम के वक्त हाड़ कंपाने देने वाली ठंड समूचे पहाड़ को अपने आगोश में ले रही है। कोसी घाटी स्थित गरमपानी खैरना व आसपास के क्षेत्रों में भी ठंड चरम पर है। खैरना चौराहे पर वाहन चालक व गांवों को आवाजाही करने वाले लोग ठंड का सामना करने को मजबूर हैं। गत्ते की पेटियां जलाकर ठंड से बचने की जद्दोजहद में जुटे हैं। सरकार ने लोगों को ठंड से बचाने को अलाव के लिए बजट भी अवमुक्त कर दिया है बावजूद लोगो को भारी ठंड का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। सुबह के वक्त चौराहे पर पहुंचने वाले यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट ने चौराहे पर ठंड से बचाव को सुबह के वक्त अलाव न होने पर गहरी नाराजगी जताई है। चौराहे पर अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग उठाई है ताकि लोगों को सरकार से मिल रही सुविधा का लाभ मिल सके। दो टूक चेताया है की यदि अनदेखी की गई तो व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। टैक्सी यूनियन खैरना के मदन सिंह जलाल, जोगा सिंह, कमलेश, फकीर सिंह, पुष्कर चंद्र त्रिपाठी, पूरन गोस्वामी, देवेंद्र बिष्ट आदि ने अलाव जलाने की मांग उठाई है।