🔳जीआइसी रातीघाट में हुआ हुआ जागरुकता कार्यक्रम
🔳विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी सम्मानित
🔳निबंध में साक्षी जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में योगिता ने फहराया जीत का परचम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जीआइसी रातीघाट में जागरुकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। विद्यार्थियों को नशे से होने वाली बिमारियों की जानकारी दे लोगों को नशे से दूर रहने के लिए अभियान चलाने का आह्वान किया गया।
शुक्रवार को विद्यालय परिसर में नशा उन्मूलन पर हुए जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एनसी पंत ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से जागरुकता कार्यक्रम में बताई गई जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक साझा करने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता कुंदन सिंह जीना ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ितों के लिए क़ानूनी सेवाओं की जानकारी दी। विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की अपील की। बताया की नशा जिंदगी को खत्म कर देता है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। निबंध प्रतियोगिता में साक्षी सती विजेता बनी जबकि काजल सती दूसरे तथा ममता बुधलाकोटी तीसरे स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में योगिता पहले, जया दूसरे तथा अक्षय तीसरे पायदान पर रहे। इस दौरान दिनेश रावत, अजय कुमार, आलोक शिखा, सोमपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।