🔳बाजार में हुआ एसबीआई शाखा का शुभारंभ
🔳अब लोगों को नहीं करना पड़ेगा दूरदराज रुख
🔳शाखा खुलने पर स्थानीय लोगों व व्यापारी ने व्यक्त की खुशी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सुप्रसिद्ध कैंची क्षेत्र में अब लोगों को बैंकिंग सेवा का लाभ मिल सकेगा। मुख्य बाजार क्षेत्र में बैंक शाखा खुलने से अब मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं व व्यापारियों को दूर दराज रुख नहीं करना पड़ेगा। शाखा प्रबंधक वसुंधरा के अनुसार लोगों को बेहतर बैंकिंग सेवा का लाभ देने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाएगा।
शुक्रवार को सुप्रसिद्ध कैंची क्षेत्र में एसबीआई की शाखा का शुभारंभ विधी विधान से पूजा अर्चना के साथ हुआ। एसबीआई के महाप्रबंधक दिग्विजय सिंह रावत व कैंची धाम मंदिर प्रबंधन समिति के प्रदीप साह ने संयुक्त रुप से किया। महाप्रबंधक दिग्विजय सिंह रावत ने कहा की कैंची क्षेत्र में शाखा खुलने से लोगों को लाभ मिलेगा। बैंक से संचालित योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रदीप साह ने कहा की बैंक शाखा स्थापित होने से देश विदेश से मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय व्यापारी भी लाभान्वित होंगे। शाखा प्रबंधक वसुंधरा ने बैंक से संचालित योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान डीजीएम फैयाज अहमद, रीजनल मैनेजर संजय, पूर्व शाखा प्रबंधक सुरेश चंद्र फुलारा, ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया, शैलेंद्र साह, एमपी सिंह, व्यवसायी भुवन तिवारी, गिरीश तिवारी, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।