🔳बेतालेश्वर क्लब की टीम को दी रोमांचक मुकाबले में शिकस्त
🔳फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने आसपास के गांवों से पहुंचे खेलप्रेमी
🔳पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व ब्लॉक प्रमुख ने वितरित किए पुरुस्कार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अमेल गांव स्थित खेल मैदान पर खेली जा रही क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कुनाखेत की टीम ने जीत लिया। रोमांचक मुकाबले में विजेता टीम ने बेतालेश्वर क्लब की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी अमेल स्थित खेल मैदान पहुंचे।
शुक्रवार को अमेल स्थित खेल मैदान पर क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले का शुभारंभ पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा व ब्लॉक प्रमुख आंनदी बधानी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने आयोजन समिति सदस्यों की सराहना की। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। कुनाखेत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बेतालेश्वर क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 166 रन का स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुनाखेत की टीम ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने चमचमाती ट्रॉफी भेंट की। बाद में मां अमेल देवी मंदिर का प्रसाद वितरण भी किया गया। इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिंह मचखोली, जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या, ग्राम प्रधान पूजा फुलारा, संत रविशंकर, तारा भंडारी, प्रताप बोहरा, सतीश नैनवाल, शेखर फुलारा, त्रिभुवन, कुबेर, मनीष आदि मौजूद रहे।