🔳सप्ताह भर से कूड़ा वाहन के न पहुंचने से बिगड़े हालात
🔳गंदगी के ढेर से पर्यटक व यात्रियों ने भी रुकना छोड़ा
🔳शुल्क देने के बावजूद अनदेखी से चढ़ा व्यापारियों का पारा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्र से कूड़ा निस्तारण न होने सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। व्यापारियों के अनुसार सप्ताहभर से कूड़ा वाहन बाजार में नहीं पहुंच रहा जिस कारण बाजार में जगह जगह कूड़े का ढेर लग चुका है। व्यापारियों ने जल्द कूड़ा निस्तारण की मांग उठाई है। उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
हाइवे पर स्थित छड़ा, चमड़ियां, लोहाली आदि बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है। बाजार में कूड़ा इकट्ठा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया है की सप्ताह भर से बाजार क्षेत्र में कूड़ा वाहन नहीं पहुंचा है जिस कारण जगह जगह कूड़े का ढेर लग चुका है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से पर्यटक व यात्री भी बाजार में रुकने से कतराने लगे हैं।जिस कारण व्यवसाय भी प्रभावित होता जा रहा है। लगातार शुल्क देने व कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। व्यापारी नेता चंदन सिंह, दीवान सिंह, सुरेश बिष्ट, हीरा सिंह, भवान बिष्ट, बालम सिंह, विजय बिष्ट, विक्रम सिंह, गोधन नेगी, हरीश सिंह आदि ने कूड़ा निस्तारण न होने पर गहरा रोष जताया हैं‌। जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।चेतावनी दी है कि यदि अनदेखी हुई तो फिर जिला पंचायत के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।