🔳कई वाहन चपेट में आने से बचे, टला बड़ा हादसा
🔳रातीघाट क्षेत्र में हुई घटना से मचा हड़कंप
🔳धुएं के गुबार से घिरा महत्वपूर्ण हाइवे
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र में शिप्रा नदी से सटी पहाड़ी पर धधकी आग के हाइवे तक पहुंचने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही की कोई वाहन आग की लपटों की चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। व्यापारियों ने आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है।
जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है आए दिन जंगलों में वन संपदा खाक होती जा रही है बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। मंगलवार को हाइवे पर स्थित रातीघाट क्षेत्र में शिप्रा नदी क्षेत्र से सटी पहाड़ी से एकाएक आग धधक उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटें हाइवे तक पहुंचने से हड़कंप मच गया। आवाजाही कर रहे कई वाहन चपेट में आने से बच गए। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को भी सूचना दी। काफि देर तक हाइवे धुएं के गुबार से घिरा रहा। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी ने आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने को ठोस उपाय किए जाने की मांग वन विभाग से की है।