Breaking-News

= डामरीकरण ना होने से आवाजाही में करना पड़ रहा परेशानी का सामना
= संबंधित विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप

(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/महेंद्र कनवाल)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की खस्ताहालत से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। कई बार मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। नाराज ग्रामीणों ने अब आंदोलन की रणनीति बनाने का मन बना लिया है।

स्टेट हाईवे से बजोल, कनार, स्यो, चौबटिया आदि तमाम गांवों को जोड़ने के लिए वर्षो पूर्व मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। इस मोटर मार्ग से ही कई लोग तहसील मुख्यालय को भी आवाजाही करते हैं। चौबटिया आदि क्षेत्र को भी आवाजाही के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल किया जाता हैं पर विभागीय अनदेखी से आज तक मोटर मार्ग में डामरीकरण भी नहीं किया जा सका है। विभागीय अनदेखी से लोग परेशान हैं। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं। रोजाना आवाजाही करने वाले लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मोटर मार्ग में डामरीकरण व अन्य सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए गए तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।