शनिवार को मिली रिपोर्ट में बेतालघाट के अलग-अलग गांवों में 90 संक्रमित
गरमपानी : दूसरी लहर में संक्रमण तेज होने के साथ ही अब कोरोना संक्रमण गांवो में तेजी से पांव पसार रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में अलग-अलग गांवों में करीब 90 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है। गांव में बढ़ रहे करोना संक्रमितो की संख्या से साफ है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात बिगड़ सकते हैं।
नगरीय क्षेत्र में पांव पसारने के बाद अब कोरोना गांव की ओर बढ़ने लगा है। शुक्रवार की को मिली रिपोर्ट में करीब 90 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई है। बेतालघाट ब्लॉक के कालाखेत में 21, रतौड़ा में 33, गरमपानी 9, भतरौजखान 12 समेत कई अन्य गांवों में कुल 90 लोगों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार संक्रमितो की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने का कार्य भी तेज कर दिया गया है। वहीं लोगों को जागरूक रहने का भी आह्वान किया गया है। साफ है कि यदि जल्द ही गांवों में संक्रमण की रोकथाम को ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात बिगड़ सकते हैं।