Breaking-News

= होल्डीकल्चर मिशन योजना के तहत बेड़गांव व मलौना गांव में विकसित होंगे बगीचे
=अपर निदेशक उद्यान ने पौधे रौप किया श्रीगणेश

(((नीरजा साह की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे मलौना तथा बेड़गांव में लीची व अनार से किसानों की आर्थिकी सुधरेगी। इसके लिए बकायदा बागान तैयार करने की ओर कदम उठा लिया गया है। दोनों गांवों में .5-.5 हेक्टेयर कृषि भूमि में अनार व लीची के पौधे रौपने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अपर निदेशक उद्यान ने बकायदा किसानों की भूमि पर पौधे रोप इसका श्रीगणेश भी कर दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो दोनों गांव लीची व अनार उत्पादन में मॉडल बनेंगे।
अपर निदेशक उद्यान आरके सिंह तथा मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पांडे ने विभागीय अधिकारियों के साथ होल्डीकल्चर मिशन के तहत बेड़गांव में तैयार होने वाले अनार के उद्यान का निरीक्षण किया। अपर निदेशक ने काश्तकार गोधन सिंह की निजी भूमि में अनार का पौधा रोप बकायदा इसका श्रीगणेश भी कर दिया। रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे मलौना गांव में अपर निदेशक उद्यान व मुख्य उद्यान अधिकारी अल्मोड़ा ने राम सिंह की कृर्षि भुमि में लीची का पौधा रोप योजना की शुरुआत की। उद्यान सचल दल प्रभारी कैलाश पुजारी ने ग्रामीणों को विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। बाद में अपर निदेशक उद्यान व मुख्य उद्यान अधिकारी ने बजोल स्थित उद्यान सचल दल केंद्र का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। किसानों ने विभागीय अधिकारियों को तमाम समस्याएं भी गिनाई जिसके तत्काल समाधान का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान आसपास के गांवों के तमाम काश्तकार मौजूद रहे।