doctor

= व्यवस्था न होने से लोग परेशान
= कई किमी दूर करना पड़ता है रुख
= अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित किए जाने की उठी मांग

(((शेखर दानी/महेंद्र कनवाल/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पर सैकड़ों गांवों के लोग निर्भर है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था न होने से मरीजों को रामनगर, अल्मोड़ा, रानीखेत, हल्द्वानी, गरमपानी आदि क्षेत्रों को रुख करना मजबूरी बन चुका है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न होने से भी लोगों को लाभ नहीं मिल रहा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट एक अदद अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए तरस रहा है। सैकड़ों गांवों के मध्य में स्थित सीएचसी पर हजारों लोग निर्भर हैं पर अल्ट्रासाउंड सुविधा ना होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है। दूरदराज रुख करना मजबूरी बन चुका है। ऐसी स्थिति में काफी समय व पैसे की भी बर्बादी होती है। कई बार व्यवस्था की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई ही नहीं हो रही जिससे लोगों का पारा भी चढ़ते जा रहा है। आरोप लगाया है कि तमाम गांव के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती भी नहीं है जिस कारण लोग परेशान हैं पर विभाग को कोई लेना देना नहीं है लोगों ने सीएचसी को अल्ट्रासाउंड सुविधा से लैस करने तथा समुचित विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग उठाई है।ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।