= तिपौला के समीप मिट्टी डालने के बाद रात दस बजे बाधित हो गई आवाजाही
= दो लोडर मशीन से खींचा गया ट्रक तब बमुश्किल सुचारू हुआ यातायात
= विभागीय कार्यशैली पर ग्रामीणों ने जताया रोष
(((सुनील मेहरा/शेखर दानी/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
विभागीय लापरवाही का खामियाजा आखिरकार किसानों व ग्रामीणों को भुगतना पड़ा। भुजान रिची मोटर मार्ग पर करीब पंद्रह घंटे से ज्यादा आवाजाही ठप हो गई। लापरवाह विभाग ने ध्वस्त मोटर मार्ग पर मिट्टी डाल दी। जिससे मलबे में देर रात ट्रक फंस गया। शनिवार को बामुश्किल दो लोडर मशीन की मदद से ट्रक निकाला जा सका। विभागीय लापरवाही पर क्षेत्र वासियों ने रोष जताया।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर पंद्रह घंटे आवाजाही ठप हो गए गई। तिपौला के समीप रोड के मोटर मार्ग के खाई में समाने के बाद संबंधित विभाग ने लोडर मशीन की मदद से रोड के करीब पहाड़ी की कटिंग उसे चौड़ा कर दिया।रोड पर मिट्टी डाल दी गई। देर रात भतरौजखान से हल्द्वानी की ओर जा रहा ट्रक यूके 04 सीए 9358 के चालक ने ट्रक निकालने का प्रयास किया पर ट्रक का पहिया धंसता चला गया। देखते ही देखते आवाजाही ठप हो गई। विभागीय अधिकारियों को भी सूचना दी गई। शुक्रवार को दोपहर बारह बजे के आसपास बमुश्किल यातायात सुचारू हुआ। कई ग्रामीणों ने पैदल ही दूरी नापी जिससे लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा। लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया।
80 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर मंडी पहुंचे वाहन
गुरुवार रात रोड बंद हो जाने के बाद काश्तकारों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। रोज की तरह आसपास के गांवों से गोभी व शिमला मिर्च के वाहन सब्जी लाद हल्द्वानी की ओर रवाना हुए पर तिपौला के समीप रोड बंद हो जाने से वाहनों को लगभग 80 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर हल्द्वानी मंडी पहुंचना पड़ा । जिससे किसानों को दो तरफा नुकसान हुआ दूध का वाहन भी मार्ग पर घंटो फंसा रहा।
ग्रामीणों ने जताया रोष
टूनाकोट, तिपौला, मंडलकोट, बगवान, विशालकोट,नौघर, कालाखेत आदि गांवो के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समय पर कार्य नहीं किया गया और अब नाकाफि छुपाने को उसमें मिट्टी डाल दी गई। जिससे कीचड़ जमा होने से वाहन रपट जा रहे हैं। दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया।