Breaking-News

= हरीश रावत संभालेंगे चुनाव प्रचार समिति का दायित्व
= चार कांग्रेसी होंगे कार्यकारी अध्यक्ष

(((हरीश चंद्र/महेंद्र कनवाल/शेखर दानी की रिपोर्ट)))

कांग्रेस के गणेश अब प्रदेश नेतृत्व की कमान थामेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने बिगुल फूंक दिया है। वरिष्ठ नेता हरीश रावत को चुनाव प्रचार समिति की कमान सौंपी गई है। वहीं चार अन्य वरिष्ठ कांग्रेसियों को कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। कांग्रेस का नया फार्मूला कितना सटीक बैठता है यह आने वाले चुनाव का परिणाम बताएगा।

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने नए प्रदेश अध्यक्ष समेत कई अन्य समितियों पर मुहर लगा दी। हल्द्वानी से विधायक इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद रिक्त हुई नेता प्रतिपक्ष की सीट पर प्रीतम सिंह को तैनात किया गया है अब तक प्रीतम सिंह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। कांग्रेस हाईकमान की वरिष्ठ नेताओ के साथ हुई मैराथन बैठक के बाद अहम निर्णय लिया है। गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष तथा रणजीत रावत, भुवन कापड़ी, प्रोफेसर जीतराम तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष हरीश रावत को बनाया गया है। सुमित ह्दयेश को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है अब देखना रोचक होगा कि कांग्रेस की नई टीम आगामी विधानसभा चुनाव में कितना रंग दिखाएगी। बड़ा सवाल होगा की क्या कांग्रेस भाजपा, आप, उंक्राद को टक्कर दे सत्ता तक पहुंच सकेगी या फिर पिछले विधानसभा चुनाव की तरह कुछ विधायकों की जीत के साथ ही संतोष करना पड़ेगा। फिलहाल इतना साफ हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम हरीश रावत ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।