🔳रातीघाट क्षेत्र में हुई घटना, बडा़ हादसा टला
🔳वाहनों के टकराने से यातायात हुआ ठप
🔳खैरना पुलिस के जवानों ने यातायात कराया सुचारु

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। रातीघाट क्षेत्र में एक के बाद एक वाहन तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। गनीमत रही की कोई चोटील नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। खैरना पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंच यातायात सुचारु करवाया।

गुरुवार को हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र में हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रहे पिकअप वाहन यूए04 ई 2305 के एकाएक ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से असंतुलित पिकअप वाहन अल्टो यूके 01टीए 4441 के पीछे से जा टकराया। दो वाहनों के टकराने से पीछे से आ रही एक अन्य कार पिकअप वाहन के पीछे से जा टकराई। वाहनों के टकराने से हाइवे पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के अंदर बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही की सभी लोग सुरक्षित रहे। एक के बाद एक वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाइवे पर यातायात भी ठप हो गया। दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर खैरना चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारु करवाया।