🔳सिंचाई नहर से पानी न मिलने से किसान हुए परेशान
🔳नहर की सफाई कर पानी चलाना भूल गया विभाग
🔳ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने विभागीय कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी
🔳जल्द व्यवस्था में सुधार न किए जाने पर किसानों को साथ लेकर आंदोलन का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में किसान सिंचाई के पानी को तरसे गए हैं। गैरखाल गांव में सिंचाई के पानी के इंतजार में कास्तकार गेहूं की बुआई तक नहीं कर सके हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने आरोप लगाया है की सिंचाई नहर की सफाई तो करा दी गई है पर विभाग पानी चलाना भूल गया है। विभागीय कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी भी जताई है।
तमाम गांवों के कास्तकार लगातार खेतीबाड़ी में नुकसान उठा रहे हैं। कई गांवों में गेहूं की बुआई प्रभावित हो चुकी है। समीपवर्ती गैरखाल गांव में कास्तकार गेहूं की बुआई करने को तैयार भी है तो विभागीय लापरवाही किसानों के सपनों को चकनाचूर कर दे रही है। लगभग पचास से ज्यादा कास्तकार सिंचाई नहर में पानी चलने के इंतजार में मायूस हो चुके हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुष्कर सिंह के अनुसार सिंचाई नहर की सफाई हो जाने के बावजूद नहर में पानी नहीं चलाया जा रहा जिस कारण किसान परेशान है। बुआई का समय निकलता जा रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुष्कर ने सिंचाई विभाग पर किसानों की उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द नहर में जल्द पानी नहीं चलाया गया तो किसानों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।