🔳विभागीय अधिकारियों पर भी लगाया लापरवाही का आरोप
🔳मामले में कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
🔳महत्वपूर्ण रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर गुणवत्ताविहीन पेंचवर्क का मामला मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल तक पहुंच गया है। धनियाकोट निवासी कांग्रेसी नेता ने घटिया पेंचवर्क किए जाने का आरोप लगा कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर गुणवत्ताविहीन पेंचवर्क का मामला तूल पकड़ गया है। पांच लाख रुपये की भारी भरकम धनराशि से किए गए पेंचवर्क के जगह जगह दम तोड़ जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। मामले के जोर शोर से उठने के बाद अब शिकायत मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल तक पहुंच गई है। धनियाकोट निवासी कांग्रेसी नेता कृपाल सिंह मेहरा ने महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर गुणवत्ताविहीन पेंचवर्क किए जाने का आरोप लगा शिकायत सीएम पोर्टल में दर्ज करा दिया है। आरोप लगाया की कई बार विभागीय अधिकारियों को घटिया पेंचवर्क किए जाने की सूचना दिए जाने के बावजूद अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। ध्यान न दिए जाने से पेंचवर्क जगह जगह उखड़ने लगा है। कृपाल सिंह ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई है।