🔳ग्रामीण के घर पर सेंध लगा उड़ाई नगदी व आभूषण
🔳गांव में हुईं चोरी की वारदात से मचा हड़कंप
🔳ग्रामीणों ने चोरी की घटना का खुलासा किए जाने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चोर गिरोह ने सक्रियता बढ़ा दी है। बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर कांडा फफडिया गांव में चोरों ने स्थानीय ग्रामीण के घर पर सेंध लगा नगदी, सोने के आभूषण व अन्य सामान पार कर लिया। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण ने प्रशासन को पत्र सौंप घटना का खुलासा किए जाने की मांग उठाई है।
चोर गिरोह के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने से गांवों में हड़कंप मचा हुआ है। बेतालघाट ब्लॉक के कांडा फफडिया गांव में चोरों ने दस्तक दे नगदी, सोने का आभूषण व अन्य जरुरी सामान चोरी कर लिया। स्थानीय विजय चंद्र के अनुसार बीते दिन वह आवश्यक कार्य से घर से बाहर था। पत्नी भी सामान लेने बाजार चली गई जबकि बच्चे स्कूल चले गए। शाम को जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो घर का दरवाजा टूटा मिला। कमरे में रखा बक्सा भी तोड़ा गया था। उसमें रखे 54 हजार रुपये की धनराशि व सोने का मांग टीका व कीमती घड़ी चोरी कर ली गई थी। घटना की सूचना आस-पास के लोगों को भी दी गई। तमाम जानकारी भी जुटाई गई पर कुछ पता नहीं चल सका है। विजय चंद्र ने मामले की सूचना तहसीलदार को दे घटना के खुलासे की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने भी घटना का जल्द खुलासा किए जाने पर जोर दिया है।