🔳15 ग्रामीणों का होगा निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन
🔳25 ग्रामीणों को निशुल्क बांटे गए चश्मे व दवाइयां
🔳पातली गांव में लगे शिविर में तमाम गांवों से पहुंचे लोग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर पातली क्षेत्र में श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च अस्पताल चिलियानौला (रानीखेत) के तत्वावधान में लगे विशेष नेत्र शिविर में सैकड़ों लोगों की आंखों की निःशुल्क जांच की गई। 15 ग्रामीणों को मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेशन के लिए अस्पताल रेफर किया गया। 25 से ज्यादा ग्रामीणों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए।
मंगलवार को पातली क्षेत्र में निशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ भाजपा किसान मोर्चा प्रभारी दिलीप सिंह बोहरा ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दिलीप सिंह बोहरा ने पातली गांव में शिविर लगाए जाने पर हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च अस्पताल का आभार जताया कहा की ऐसे शिविर से गांवों के लोग लाभान्वित होते हैं। शिविर में चापड़, मलौना, ख्यूशालकोट, बोहरागांव, हिडा़म, टूनाकोट, तिपोला, तल्ला पातली, भुजान आदि गांवों से पहुंचे 80 से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच की गई। 15 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन को चिलियानौला स्थित अस्पताल रेफर किया गया। लोगों को निशुल्क चश्मे व दवाइयां भी वितरित की गई। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञ डा. अनुभव गुप्ता, कै. रघुवर सिंह, लक्ष्मण सिंह, नवीन, पुष्कर सिंह, कुलदीप खनायत, सुनील मेहरा, खुशाल सिंह, विजय नेगी, चंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रदीप राणा आदि मौजूद रहे।