🔳जगह जगह लगा कूड़े का ढेर, लोग परेशान
🔳निस्तारण न किए जाने से चढ़ा टैक्सी यूनियन का पारा
🔳जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन का ऐलान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान दम तोड़ गया है। व्यवस्था में सुधार न होने पर टैक्सी यूनियन से जुड़े लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की पर्यावरण मित्र की तैनाती के बावजूद सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। स्थानीय व्यापारियों ने भी व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।

हाइवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में आसपास के गांवों से लोग खरीददारी को बाजार पहुंचते हैं। तमाम गांवों को खैरना चौराहे से टैक्सी वाहनों का संचालन भी किया जाता है। रोजाना सैकडो यात्री चौराहे से गंतव्य को आवाजाही करते हैं पर बाजार क्षेत्र में बदहाल सफाई व्यवस्था से बाजार क्षेत्र की शक्लों सूरत बिगड़ी चुकी है। सीएचसी गरमपानी को जाने वाले मुख्य रास्ते, टैक्सी स्टैंड तथा आसपास गंदगी का ढेर लगा हुआ है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों का आरोप है की कई बार सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही है जबकि बाजार क्षेत्र में जिला पंचायत से पर्यावरण मित्र की भी तैनाती है। गोपाल सिंह करायत, चंदन बिष्ट, बालम सिंह, राम सिंह, महेंद्र जोशी, खीमानंद, हरीश गैंडा़, सूरज रावत, नरेंद्र सिंह, हरीश हाल्सी, कुंवर सिंह, राजेंद्र सिंह जैडा़ ने अनदेखी किए जाने पर गहरा रोष जताया है‌। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो मजबूरन आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।