🔳अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण के बाद कार्रवाई का दावा
🔳दोपांखी क्षेत्र से मलबा डाल नदी में लगा दिया ढेर
🔳मामले के तूल पकड़ने के बाद हरकत में आया विभाग
🔳क्षेत्रवासियों ने नदी में डाले मलबे के निस्तारण की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर दोपांखी क्षेत्र में चौड़ीकरण कार्य का मलबा पवित्र शिप्रा नदी में डाले जाने पर एनएच प्रशासन हरकत में आ गया है। नदी में मलबा डालना प्रतिबंधित होने के बावजूद नियमों का उल्लघंन होने पर कार्यदाई संस्था पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। एनएच के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने जल्द निरीक्षण कर कार्रवाई का दावा किया है।
दोपांखी क्षेत्र में आपदा से ध्वस्त हाइवे को चौड़ा करने को बीते दिनों थुआ की पहाड़ी काटने का कार्य किया गया। एनएच के तत्कालीन अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने पहाड़ी का मलबा नदी में न डालें जाने के खूब दावे किए पर चौड़ीकरण कार्य में जुटी कार्यदाई संस्था ने मुनाफे के फेर में पहाड़ी के पत्थर निर्माण कार्य में इस्तेमाल को अलग कर मलबा धड़ल्ले से नदी में डाल दिया। स्थानीय लोगों ने नदी में मलबा डालने पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया की एक ओर नदी को स्वच्छ रखने को सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है वहीं धड़ल्ले से बहाव क्षेत्र में मलबा डाला जा रहा है। मलबे से नदी से आगे जाकर बनी पेयजल व सिंचाई योजनाओं के प्रभावित होने का भी अंदेशा जताया। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब एनएच प्रशासन हरकत में आ गया है। एनएच के नवनियुक्त अधिशासी अभियंता सुनील कुमार के अनुसार जल्द निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रवासियों ने भी पवित्र शिप्रा नदी में डाले गए मलबे का निस्तारण करने तथा भविष्य में मलबा न डालें जाने की मांग उठाई है।