🔳नदी पर आवाजाही को ग्रामीणों ने बनाया था सेतू
🔳पुल तोड़ने वालो के खिलाफ उठी कार्रवाई की मांग
🔳अनदेखी पर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से शिप्रा नदी पार के डोबा समेत आसपास के क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले लोगों में अस्थाई पुल तोड़े जाने से गहरा रोष व्याप्त है। लोगों ने नदी क्षेत्र में आवाजाही के लिए बनाई गई पुल पोकलैंड मशीन से तोड़ने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
हाइवे पर स्थित देवी मंदिर से डोबा समेत आसपास के क्षेत्रों को आवाजाही को क्षेत्रवासियों ने शिप्रा नदी पर हाड़तोड़ मेहनत कर अस्थाई पुल का निर्माण किया। पुल निर्माण से स्कूली बच्चों, बुजुर्गो के साथ ही गांवों से उपज लेकर हाइवे पर पहुंचने वाले किसानों को राहत मिली। रविवार को जब गांवों के लोग बाजार पहुंचने के लिए नदी क्षेत्र में पहुंचे तो अस्थाई पुल टूटी मिली। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की नदी क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों में इस्तेमाल की जा रही पोकलैंड मशीन से नदी में बनाई गई अस्थाई पुल तोड़ दी गई है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुल को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। स्थानीय चंचल राम, सुनीता देवी, गुलशन, संतोष, सुमीत कुमार, आंनदी देवी, महेश राम, रेखा देवी, हरीश सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोज बिष्ट, ललित, आदि ने नदी क्षेत्र में दोबारा पुल निर्माण करवाए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि मनमानी की गई तो फिर तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।