🔳गरमपानी – खैरना क्षेत्र के व्यापारियों ने उठाई मांग
🔳बैठक कर शहीद को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
🔳बलिदानी सपूत को किया गया नमन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में मां भारती की आन, बान, शान को सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले बलिदानी सपूत शहीद संजय सिंह बिष्ट को श्रद्धांजलि दी गई। व्यापारियों ने सीएचसी गरमपानी को शहीद संजय सिंह के नाम का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई। कहा की अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीर सपूत को पूरा व्यापारी वर्ग नमन करता है।
रविवार को व्यापारियों की बैठक में जम्मू के राजौरी सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए विशेष ऑपरेशन के दौरान मां भारती की आन, बान, शान की रक्षा को अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले रातीघाट निवासी शहीद संजय सिंह बिष्ट को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा की बलिदानी सपूत ने भारत माता की रक्षा को कुर्बानी दी है। पूरा देश वीर सपूत संजय को नमन करता है। व्यापारियों ने नम आंखों से जांबाज संजय को श्रद्धांजलि दी। नगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, गोविन्द सिंह, मनीष तिवारी, विरेन्द्र सिंह, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, देवेश कांडपाल, मनोज नैनवाल, सुनील मेहरा, कुबेर सिंह, हीरा सिंह, दीवान सिंह, महेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, आंनद नेगी आदि ने एकस्वर में सीएचसी गरमपानी को शहीद संजय के नाम का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई।