Breaking-News

=डेढ़ माह से परेशान थे स्थानीय लोग
= मध्यरात्रि नदी क्षेत्र से पकड़कर चौकी पुलिस को सौंपा
= दिनभर चर्चाओं में रहा मामला

(((सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी स्थित खैरना मुख्य बाजार में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पिछले डेढ़ माह से महिलाओं के वस्त्र चुरा रहे युवक को क्षेत्रवासियों ने मध्यरात्रि दबोच लिया। चौकी पुलिस के हवाले किया गया। बाद में माफीनामी के बाद कड़ी फटकार तथा पुलिस एक्ट में चालान के बाद युवक को छोड़ा गया।
हैरान कर देने वाले मामला खैरना बाजार क्षेत्र से जुड़ा है। बताते हैं कि पिछले डेढ़ माह से मुख्य बाजार में महिलाओं के कपड़े चोरी हो रहे थे। महिलाएं मकान मालिक से भी शिकायत कर रही थी। पर कोई भी पकड़ा नहीं जा रहा। वस्त्र चोरी होने से स्थानीय लोग भी सख्ते में आ गए।ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने पता लगाने की ठान ली। रोज की तरह ही बीती रात क्षेत्रवासी भोजन कर सोने चले गए। मध्य रात्रि करीब डेढ बजे के आसपास किसी के शिप्रा नदी की ओर जाने की सूचना मिली। स्थानीय लोग जाग उठे। एक दूसरे से फोन पर संपर्क साधा गया। शिप्रा नदी में जाकर देखा गया तो क्षेत्र की ही एक दुकान में काम करने वाले समीपवर्ती गांव का युवक महिलाओं के वस्त्रो के साथ था। स्थानीय लोग उसे पकड़कर चौकी लेकर पहुंचे। मंगलवार सुबह उसके परिजनों को भी बुला लिया गया। पकड़े गए युवक ने भी लिखित रूप से आगे ऐसा न करने तथा माफी मांगी तब लोगों का पारा शांत हुआ। मामला दिनभर बाजार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।