🔳शहीद संजय को विद्यालय में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
🔳भाजपा कार्यालय में भी वीर जांबाज को भी किया गया नमन
🔳मुख्यमंत्री को भेजा गया हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भाजपा मंडल कार्यालय गरमपानी में हुई बैठक में रातीघाट निवासी शहीद संजय सिंह बिष्ट को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज सड़क व विद्यालय का नाम शहीद के नाम पर रखे जाने की मांग उठाई। कहा कि वीर सपूत यादों में हमेशा जीवित रहेंगे।
शनिवार को मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय में हुई बैठक में रातीघाट निवासी शहीद संजय बिष्ट को श्रद्धांजलि दी गई। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि वीर सपूत ने भारत माता की सेवा में बलिदान दिया है। बलिदानी सपूत अपने प्राणों की आहुति दे अमर हो गए हैं। पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज शहीद के गांव की सड़क व विद्यालय का नाम शहीद के नाम पर रखे जाएंगे मांग उठाई। इस दौरान भगवत सिंह, राकेश कपिल, नरेंद्र बिष्ट, भीम बिष्ट, उमेश बर्गली, योगेश ढौंडियाल, गोविंद सिंह नेगी, दीवान जलाल, अनिल बुधलाकोटी आदि मौजूद रहे। इधर जीआइसी रातीघाट में प्रधानाचार्य व शिक्षकों व एनसीसी कैडेट्स ने शहीद संजय के विद्यालय में बिताए गए दिनों को याद किया। इस दौरान प्रधानाचार्य नवीन चंद्र पंत, तापद रंजन, दिनेश रावत, आलोक शिखा, हरीश चंद्र पनेरु, विपिन चंद्र , भगवत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।