🔳भोर्या बैंड क्षेत्र में बिछाई मिट्टी तो कई जगह दम तोड़ गया पेंचवर्क
🔳पेंचवर्क के नाम पर भी ठिकाने लगाया जा रहा सरकारी बजट
🔳विभागीय कार्यप्रणाली पर क्षेत्रवासियों ने उठाए सवाल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समय रहते सड़कों को गड्डे मुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं बावजूद सड़कों पर लीपापोती कर बजट ठिकाने लगाया जा रहा है। गुणवत्ताविहीन कार्य होने से लोगों ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे को गड्डे मुक्त करने का अभियान जोरों पर है पर भोर्या बैंड क्षेत्र में पेंचवर्क की जगह मिट्टी बिछाकर हाइवे को गड्डे मुक्त किया गया हैं। अन्य स्थानों पर भी रात के वक्त ठंड में किया गया पेंचवर्क उखड़ गया है। रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर तो दो सप्ताह पूर्व ही किया गया पेंचवर्क दम तोड़ गया है‌। हालांकि अधिकारी दोबारा पेंचवर्क करने का राग अलाप रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है की एक बार में गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं कराया जा रहा। दोबारा कार्य करवाया जाना समझ से परे है। लोगों ने सरकारी बजट को ठिकाने लगाने के साथ ही यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट, कुबेर सिंह जीना, मनीष तिवारी, महेंद्र सिंह बिष्ट ने महत्वपूर्ण हाइवे पर गड्डे मुक्त करने को मिट्टी के इस्तेमाल पर गहरी नाराजगी जताई है। दो टूक चेतावनी दी है की हाइवे की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एनएच के सहायक अभियंता आरसी पांडे के अनुसार कई जगह पेंचवर्क किया जा रहा है। भार्या बैंड व कुछ अन्य स्थानों पर बड़े दायरे में रोड क्षतिग्रस्त है। जल्द ही मरम्मत कर हाटमिक्स का कार्य करवाया जाएगा।