🔳200 जरुरतमंदों को वितरित किए गए कंबल
🔳सूदूर कांडा गांव में मनाई गई आठवीं पुण्य तिथि
🔳वक्ताओं ने समाजसेवी को बताया प्रेरणास्रोत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट के प्रमुख समाजसेवी आंनद सिंह मेहरा की आठवीं पुण्य तिथि पर जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। वक्ताओं ने स्वर्गीय आनंद सिंह मेहरा के क्षेत्र के विकास को किए गए कार्यों को याद किया।
शुक्रवार को बेतालघाट व कोटाबाग ब्लॉक से सटे कांडा गांव में बर्धो गांव निवासी समाजसेवी आंनद सिंह मेहरा की आठवीं पुण्य तिथि मनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री पीसी गोरखा ने कहा की स्वर्गीय आंनद सिंह मेहरा ने बेतालघाट क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण कार्य किए। स्थानीय लोगों को साथ लेकर कई जनआंदोलन किए। क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा संघर्षरत रहने वाले स्वर्गीय आनंद सिंह मेहरा बेतालघाट के लिए प्रेरणा स्रोत है। वक्ताओं ने कहा की जरुरतमंदों की मदद को स्वर्गीय मेहरा हमेशा तैयार रहते। कार्यक्रम के दौरान दो सौ से अधिक जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन शंकर जोशी ने किया। इस दौरान पुष्कर सिंह मेहरा, दीवान सिंह, महेंद्र कुमार, राजेंद्र मेहरा, चंद्र मोहन वर्मा, प्रकाश पडियार, यशपाल रावत, दीपक जलाल, रवि पठानी आदि मौजूद रहे।