🔳कार्ड न बन पाने से महत्वपूर्ण कार्य हो रहे प्रभावित
🔳मझेडा़ गैस गोदाम के 1200 जबकी बेतालघाट के 100 उपभोक्ता हैं परेशान
🔳बार बार लगा रहे गुहार पर नहीं मिल पा रहे कार्ड
पूर्ति निरीक्षकों का दावा प्रक्रिया है गतिमान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सरकार गांव में योजनाएं तो बनती है पर पहाड़ चढ़ते चढ़ते योजनाओं का दम फूल जाता है।प्रदेश सरकार की पात्रों को हां अपात्रों को न योजना में अपात्र से पात्र बने राशन कार्ड धारक एटीएम की तर्ज पर बनने वाले पीवीसी राशन कार्ड तक के लिए तरस गए हैं राशन कार्ड न मिल पाने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जगह-जगह इस्तेमाल किया जाने वाला राशन कार्ड न मिलने से लोग परेशान हो चुके हैं पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने तत्काल राशन कार्ड मुहैया कराई जाने की मांग उठाई है। विभाग के पूर्ति निरीक्षकों का दावा है कि प्रकिया गतिमान है जल्द ही राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरकार के निर्देश पर खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने प्रदेश में एटीएम की तर्ज पर पीवीसी राशन कार्ड तैयार करने की योजना संचालित की। साथ ही पात्र राशन कार्ड धारकों के हक का राशन ले रहे उपभोक्ताओं पर शिकंजा कस उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए। विशेष योजना के तहत बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में भी सैकड़ो लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए। राशन कार्ड निरस्त होने के बाद उपभोक्ताओं को हैसियत के अनुरूप श्रेणी उपलब्ध कराई गई।बाकायदा अभियान भी चला। अपात्र से पात्र की श्रेणी में आए उपभोक्ताओं को आज तक एटीएम की तर्ज पर बनाए जाने वाला पीवीसी राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हो सका है। जिस कारण ग्रामीण दिक्कतों का सामना करने को मजबूर है‌। बेतालघाट ब्लॉक के करीब 1300 राशन कार्डधारक पीवीसी कार्ड न मिलने से तमाम परेशानियों से जूझ रहे हैं। वर्तमान में प्रत्येक सरकारी कार्यों में राशन कार्ड का इस्तेमाल होता है पर कार्ड उपलब्ध न होने से लोगों के आवश्यकीय कार्य तक नहीं हो पा रहे हैं। ग्राम प्रधान ब्यासी मंजू आर्या, मनोज कुमार, गजेंद्र सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह, मनीष तिवारी, शेखर दानी, कुबेर सिंह जीना, राकेश जलाल, भास्कर चंद्र, देवेश कांडपाल आदि ने तत्काल राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है। इधर पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत व गोविन्द सिजवाली के अनुसार अपात्र से पात्र की श्रेणी में आए राशन कार्ड धारकों को कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया गतिमान है। जल्द ही पीवीसी राशन कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे।