🔳यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना
🔳हाइवे पर लगी रही वाहनों की कतार
🔳जाम खुलवाने में पुलिस के छूटे पसीने
🔳वन-वे आवाजाही व पेंचवर्क कार्य बना मुसीबत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। आए दिन जाम लगने से यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। देर शाम भी छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। चौकी पुलिस के जवानों ने बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे की बदहाल हालत यात्रियों पर भारी पड़ने लगी है। गुरुवार शाम को हाइवे पर एक बार फिर भीषण जाम लग गया। रातीघाट क्षेत्र में वन वे आवाजाही व पेंचवर्क के कार्य के चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई। सैकड़ो छोटे बड़े वाहन जाम में फंसते चले गए। जाम में फंसे यात्रियों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई। सूचना पर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। जाम मे फंसे वाहनों को एक एक कर निकाला गया। देर शाम तक पुलिस के जवान यातायात सुचारु करने में जुटे रहे। जाम खुलने के साथ ही छोटे वाहन चालकों ने जल्दी निकलने के फेर में वाहन आड़े तिरछे फंसा दिए जिससे एक बार फिर जाम लगता चला गया। पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई। बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया।