= रेडियोलॉजिस्ट का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ सका आगे
= क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाए जाने की उठाई मांग
= अल्ट्रासाउंड सेवा पर लगा ग्रहण तो हजारों लोग होंगे प्रभावित
(((शेखर दानी/हरीश चंद्र/कुबेर सिंह जीना)))
तमाम गांवों के मध्य में स्थित सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक का कॉन्ट्रैक्ट अवधि समाप्त हो जाने से व्यवस्था चरमरा सकती है। हालांकि अभी रेडियोलॉजिस्ट जनहित में सेवा दे रहे हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सीएम को पत्र भेज कांटेक्ट अवधि बढ़ाए जाने की भी मांग उठाई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी से अल्ट्रासाउंड सुविधा का लाभ गरमपानी ही नहीं बल्कि बेतालघाट, रामगढ़ तथा ताडी़खेत ब्लॉक के सैकड़ों गांवों के हजारो बाशिंदों को मिलता है पर अब सुविधा पर संकट खड़ा हो गया है। अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डा. जेपी भट्ट का करार समाप्त होने को है ऐसे में व्यवस्था ठप होने की आशंका है। हालांकि डा. जेपी भट्ट अभी जनहीत में सेवा दे रहे हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बेतालघाट दलीप सिंह नेगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज डा. जेपी भट्ट की कॉन्ट्रैक्ट अवधि बढ़ाए जाने की मांग उठाई है। कहा है कि अल्ट्रासाउंड सुविधा से सैकड़ों गांवों के हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। यदि करार नहीं बढ़ाया गया तो लोगों को हल्द्वानी, काशीपुर, नैनीताल, रानीखेत, अल्मोड़ा को रुख करना पड़ेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथी जोशी के अनुसार मामला जानकारी में है। डा. जेपी भट्ट का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार कर दिया गया है। कहा कि एक बार पुनः निवेदन भेजा जाएगा।