breaking-news

= गरमपानी से जा रहा था घर की ओर
= द्वारसो काकडी़घाट मोटर मार्ग की घटना

(((फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से काकडी़घाट समेत अन्य गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर बाइक सवार रपट कर चोटिल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
मंगलवार देर शाम गुजरात में निजी कंपनी में कार्यरत काकडीघाट के समीपवर्ती खान गांव निवासी विवेक चंद्र अपनी बाइक से गांव की ओर जा रहा था। हाईवे से कुछ अंदर काकडी़घाट बाजार के समीप पहुंचा ही था कि एकाएक संतुलन बिगड़ने से बाइक रपट गई। आवाजाही कर रहे लोगों ने सूचना युवक के परिजनों को दी। नितेश कुमार, भुवन चंद्र, हेमंत कुमार, मनीष आर्या आदि घायल युवक को निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के उपचार के बाद उसे आपातकालीन 108 सेवा की मदद से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।