🔳वन कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नथुवाखान भेजा
🔳अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जौरासी क्षेत्र की घटना
🔳जांच में जुटी वन विभाग की टीम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर गुलदार के शावक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नथुवाखान स्थिति रेंज कार्यालय भेज दिया है।
मंगलवार सुबह हाईवे पर जौरासी क्षेत्र में गुलदार के शावक का शव पड़े होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। चौकी खैरना से एएसआई गिरीश चंद्र टम्टा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना वन विभाग को भी भेजी गई। सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शावक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नथुवाखान स्थिति रेंज कार्यालय भेज दिया गया। शावक के जंगल से नदी की ओर जाने के दौरान हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने का अंदेशा जताया जा रहा है। वन विभाग के कुंदन प्रसाद के अनुसार शावक नर है तथा उसकी उम्र लगभग तीन महीने के आसपास है। वन विभाग ने आसपास के लोगों से अलर्ट रहने का आह्वान किया है। इस दौरान नर सिंह अधिकारी, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।