= योजना से जोड़ा गया तो मिलेगा सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ
= उपेक्षा नहीं की जाएगी बर्दाश्त
(((सुनील मेहरा/विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद)))
ताडी़खेत के चापड़ ग्राम पंचायत को रिची बल पंपिंग पेयजल योजना से लाभान्वित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। ग्रामीणों ने दो टूक चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो रामनगर स्थित जल निगम के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
चापड़ गांव में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। मजबूरी में ग्रामीण गांव से करीब दो किलोमीटर दूर प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोते हैं। आलम ये है कि गांव के कई लोग पानी के चलते गांव छोड़कर अन्य क्षेत्रों में जा बसे हैं जिससे गांव भी खाली होता जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पेयजल किल्लत के चलते फजीहत झेलनी पड़ रही है आए दिन गांव में पेयजल आपूर्ति ठप रहती है जिसके चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने गांव को रिची थापल पंपिंग पेयजल योजना से लाभान्वित किए जाने की मांग उठाई है। बकायदा जल निगम रामनगर के अधिशासी अभियंता सुखबीर सिंह को मामले को लेकर ज्ञापन भी भेजा है। कहा कि यदि रिची थापल पंपिंग पेयजल योजना से गांव में पेयजल आपूर्ति की जाए तो काफी हद तक समस्या से निजात मिल सकेगा। ग्रामीणों ने दो टूक चेताया कि यदि उपेक्षा की गई तो रामनगर स्थित जल निगम कज दफ्तर में धरना शुरु किया जाएगा।