🔳पुलिस ने आपातकालीन 108 सेवा से पहुंचाया अस्पताल
🔳सीएचसी सुयालबाड़ी में उपचार के बाद दी गई छुट्टी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में युवक के बेसुध पड़े होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर खैरना चौकी से मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आपातकालीन 108 सेवा से युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी भिजवाया। चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार किया।
रविवार को हाइवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में एक युवक के बेसुध पड़े होने की सूचना से सनसनी फ़ैल गई। आसपास के लोग पहचान के लिए मौके पर पहुंचे। सूचना चौकी पुलिस खैरना भी भेजी गई। सूचना पर खैरना से पुलिस कर्मी मौके की ओर रवाना हो गए। मौके पर आपातकालीन 108 सेवा को भी बुलाया गया। पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से बेसुध युवक को 108 सेवा की मदद से उपचार के लिए सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक का उपचार किया। युवक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।