🔳महत्वपूर्ण हाइवे की अनदेखी पर जताया रोष
🔳कदम कदम पर क्षतिग्रस्त व गड्डो की हो चुकी भरमार
🔳व्यापारियों ने एनएच की बदहाली के लिए अफसरों को ठहराया जिम्मेदार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कदम कदम पर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है बावजूद एनएच प्रशासन अनदेखी पर आमादा है। तीन वर्ष पूर्व आपदा से क्षतिग्रस्त हाइवे जहां जहां खस्ताहाल हो चुका है। मरम्मत तो दूर हाइवे पर गड्डे तक नहीं भरे जा सके हैं। व्यापारियों ने एनएच प्रशासन पर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है।
कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन की बदहाल हालत बड़ी घटना की ओर इशारा कर रही है। रातीघाट, भोर्या बैंड, लोहाली, जौरासी, काकड़ीघाट, दोपांखी, पाडली आदि क्षेत्रों में हाइवे पिछले तीन वर्ष से भी अधिक समय से क्षतिग्रस्त है। भवाली से काकड़ीघाट क्षेत्र तक अनगिनत गड्डे परेशानी का सबब बन चुके है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। जौरासी क्षेत्र में बीते दिनो क्षतिग्रस्त हाइवे से यात्री वाहन के गिरने से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। लगातार दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है पर सुध नहीं ली जा रही। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार अध्यक्ष मनीष तिवारी, गजेन्द्र नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, कुबेर सिंह, रोहित सिंह बिष्ट, मनोज नैनवाल, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, गोविन्द सिंह आदि व्यापारियों ने एनएच के अधिकारियों पर यात्रियों के हितों से खिलवाड़ किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। साफ कहा की लगातार महत्वपूर्ण हाइवे की अनदेखी की जा रही है जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।