🔳बारिकी से निरीक्षण कर जुटाए गए साक्ष्य
🔳मृतक के शरीर के अवशेष पोस्टमार्टम को अल्मोड़ा भेजे
🔳घटना के बाद से हाइवे से सटे गांवों में दहशत का माहौल
🔳काकड़ीघाट क्षेत्र से सटे जंगल में युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे काकड़ीघाट क्षेत्र में समीपवर्ती गांव के युवक का शत विक्षत शव मिलने के बाद गांवों में दहशत का माहौल है। घटना स्थल पर मिले शरीर के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद वन विभाग की छह सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। उप वनक्षेत्राधिकारी हेम चंद्र आर्या के अनुसार रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। ग्रामीणों ने युवक को गुलदार के मार डालने का अंदेशा जता मृतक के स्वजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
बीते शनिवार को हाइवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले काकड़ीघाट – द्वारसो मोटर मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के ठीक उपर जंगल में युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। समीपवर्ती सड़़का गांव के पूर्व ग्राम प्रधान दीवान सिंह नेगी ने शव की शिनाख्त भाई जीवन सिंह नेगी (32) के रुप में की। खून से लथपथ कपड़े व समीप स्थित बरसाती नाले में शरीर के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पूर्व ग्राम प्रधान दीवान सिंह के अनुसार बीते 12 नवंबर से जीवन लापता था। दीपावली पर जंगल के रास्ते घर लौट रहे जीवन को गुलदार के मार डालने का अंदेशा जताया। देर शाम सूचना पर पहुंचे प्रशासन व विभाग की टीम ने मृतक के शरीर के अवशेष एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को वन विभाग की छह सदस्यीय टीम व वन क्षेत्राधिकारी शितलाखेत मोहन राम आर्या घटनास्थल पर पहुंचे। उप वनक्षेत्राधिकारी हेम चंद्र की अगुवाई में टीम ने बारिकी से निरीक्षण कर घटना से संबंधित संबंधित साक्ष्य जुटाए। उप वनक्षेत्राधिकारी हेम चंद्र के अनुसार रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। ग्रामीणों ने मृतक के स्वजनों को मुआवजा देने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने को पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है। इस दौरान कुबेर चंद्र, हर्षिता पांडे, कविता, मेहता, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।