🔳18 वाहन चालकों के चालान कर वसूला जुर्माना
🔳नींद व नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील
🔳नियमों के उल्लघंन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं पर अकुंश को चौकी पुलिस खैरना ने विशेष चैकिंग अभियान शुरु कर दिया है। यातायात नियमों के उल्लघंन पर पुलिस टीम ने 18 वाहनों का चालान कर 10500 रुपये जुर्माना वसूला। वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन का आह्वान किया।
हाइवे पर आए दिन वाहन हादसे सामने आने से चौकी पुलिस खैरना की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। रविवार को खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने छड़ा बाजार के समीप विशेष चैकिंग अभियान चलाया। तेज रफ्तार, ओवर लोड, बगैर कागजात, मानक से अधिक यात्री लेकर दौड़ रहे वाहन चालकों पर शिंकजा कसा किया। एकाएक चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने यातायात नियमों के उल्लघंन पर 18 वाहन चालकों के चालान कर दस हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। वाहन चालकों को कड़ी हिदायत भी दी गई। चौकी प्रभारी ने नींद व नशे की हालत में वाहन न चलाने का आह्वान किया। दो टूक चेतावनी दी की यदि नियमों का उल्लघंन किया गया तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एएसआई गिरीश चंद्र टम्टा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी आदि मौजूद रहे।