🔳रानीखेत पुल पर खड़े किए जा रहे वाहन बने मुसीबत
🔳बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों से जाम भी हुआ आम
🔳पुलिस की कार्रवाई के बाद भी मनमानी पर आमादा वाहन चालक
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रानीखेत पुल के समीप वाहनों की पार्किंग से स्कूली बच्चों व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़े किए जाने से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने मामले में कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
हाइवे पर नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर स्थित रानीखेत पुल पर वाहनों का जमावड़ा परेशानी का सबब बन चुका है। पूर्व में पुलिस पुल के समीप बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर चुकी है बावजूद वाहन चालक मनमानी पर आमादा है। पुल के समीप बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े किए जाने से आए दिन जाम की समस्या भी खड़ी हो रही है वहीं स्कूलों को आवाजाही करने वाले नौनिहालों व राहगीरों पर भी दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। अवैध पार्किंग से रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे व अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने पुल के आसपास बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है ताकि स्कूली बच्चों पर मंडरा रहे खतरे को टाला जा सका।