🔳दो महीने पहले कैंची क्षेत्र में मोबाइल हुआ था गुम
🔳बच्चों ने पुलिस को सौंपा तो पुलिस ने ढूंढ निकाला मोबाइल स्वामी का पता
🔳पोस्ट ऑफिस के जरिए पुलिस ने कर दिया पार्सल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित कैंची धाम पहुंचे श्रद्धालु का मोबाइल कैंची पुलिस ने पार्सल के जरिए मोबाइल स्वामी को भेज दिया है। दो महीने पहले पटना (बिहार) से बाबा नीम करौली के दर्शन को पहुंचे बाबा भक्त का मोबाइल खो गया था। मोबाइल मिलने पर उन्होंने कैंची पुलिस का आभार जताया है।
दो महीने महिने राजेंद्र नगर, ओल्ड कंकरबाग, पटना (बिहार) निवासी राकेश पांडे स्वजनों संग हाइवे पर स्थित बाबा नीम करौली के धाम पहुंचे। बाजार क्षेत्र में घुमते समय उनका लगभग बीस हजार रुपये कीमत का मोबाइल गुम हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला तो वह वापस लौट गए। कुछ दिन बाद स्थानीय बच्चों को मोबाइल मिला और उन्होंने मोबाइल पुलिस को सौंप दिया। कैंची पुलिस की टीम ने बामुश्किल राकेश पांडे से संपर्क साधा। शनिवार को कैंची चौकी के हेड कांस्टेबल महेंद्र पाल ने पोस्ट ऑफिस के जरिए मोबाइल सुरक्षित मोबाइल स्वामी को भेज दिया। मोबाइल मिलने पर मोबाइल स्वामी राकेश ने स्थानीय बच्चों को साथ ही कैंची पुलिस का भी आभार जताया।