🔳डूंगरा प्राथमिक विद्यालय में हुआ कार्यक्रम
🔳नौनिहालों को वितरित की गई पठन पाठन सामग्री व स्कूली बैग
🔳गोष्ठी में नौनिहालों की दी गई स्वामी विवेकानंद के जीवन पर महत्वपूर्ण जानकारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

विवेकानंद सेवा समिति काकडी़घाट के तत्वावधान में डूंगरा गांव में स्थित नौनिहालों को पाठ्य सामग्री व स्कूल बैग वितरित किए गए। विद्यालय सभागार में हुई गोष्ठी में विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे डूंगरा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंद सेवा समिति संरक्षक देवकीनंदन कांडपाल ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नौनीहालों को समिति सदस्यों ने पाठ्य सामग्री व स्कूली बैग वितरित किए गए। विद्यालय सभागार में हुई गोष्ठी में विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी गई। उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राघवेन्द्र साह ने अतिथियों व स्वामी विवेकानंद सेवा समिति सदस्यों को विभिन्न प्रजाती के पौधे वितरित किए। इस दौरान समिति अध्यक्ष हरीश चंद्र परिहार, यशवंत सिंह ढौंडियाल, राजेंद्र सिंह परिहार, गीता बिष्ट, विनोद सिंह, बचे सिंह आदि मौजूद रहे।