= मंडलकोट क्षेत्र से राजस्व पुलिस ने पकड़ा
= न्यायालय में पेश करने की तैयारी
= लिसा ठेकेदार की तहरीर के आधार पर दर्ज हुआ था मुकदमा

(((सुनील मेहरा/शेखर दानी की रिपोर्ट)))

लीसा निकालने वाले नेपाली श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के मामले में आरोपित श्रमिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्व पुलिस ने दबिश देकर रविवार देर शाम मंडलकोट क्षेत्र से नेपाली श्रमिक को धारदार हथियार से घायल करने वाले दूसरे नेपाली मूल के श्रमिक को गिरफ्तार कर लिया। लीसा ठेकेदार की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था। राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार आरोपित को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
जंगल में लीसा निकालने का काम करने वाले श्रमिक पर धारदार हथियार से बीते शुक्रवार देर रात हमला कर दिया गया। खून से लथपथ हालत में उसे आपातकालीन 108 से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।उसके गर्दन तथा मुंह पर धारधार हथियार से हमला किया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर लिसा ठेकेदार ऐरोली,ताडी़खेत निवासी विजय प्रकाश की तहरीर के आधार पर नेपाली मूल के श्रमिक इंदर पर हमला करने वाले नेपाल निवासी केशव पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी गई पर वह हत्थे नहीं चढ़ा। रविवार देर शाम मंडलकोट क्षेत्र से आरोपित को राजस्व पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। राजस्व उपनिरीक्षक विजेंद्र नाथ आर्या के अनुसार आरोपित को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।